Thursday, April 24, 2025
Homeखेलन्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रन से हराया, सीरीज...

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रन से हराया, सीरीज 3-0 से की अपने नाम

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीसरे मुकाबले में भी बुरी तरह हरा दिया. बे ओवल में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने 43 रनों से जीत दर्ज की. साथ ही पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करते हुए वनडे सीरीज को 3-0 से जीत लिया. बारिश की वजह से इस मैच को घटाकर 42 ओवर का कर दिया गया था. मौसम को देखते हुए पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवर में ही 220 पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से बेन सीयर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए.

सीयर्स और ब्रेसवेल के आगे झुका पाकिस्तान
बारिश के साये में हुए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 164 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा थे. लेकिन कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने इस काम को संभव बनाया. उन्होंने नीचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और 40 गेंद में 59 रन ठोक दिए. उनकी इस ताबड़तोड़ बैटिंग की वजह से कीवी टीम ने 42 ओवर में 264 रन ठोक दिए. ब्रेसवेल की वजह से न्यूजीलैंड एक मजबूत स्थिति में आ सका और मैच जीतने में कामयाब रहा. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं इसे डिफेंड करते हुए बेन सीयर्स ने पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप पर कहर बरपा दिए. उन्होंने 9 ओवर में महज 34 रन देकर 5 अहम विकेट चटकाए. पाकिस्तान के अच्छे शुरुआत के बाद सीयर्स ने ही पहली सफलता दिलाई थी. सीयर्स ने पूरी सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा पाकिस्तान
265 रन को चेज करते हुए पाकिस्तान को बड़ा झटका तीसरे ओवर में ही लग गया. हालांकि, पाकिस्तानी टीम ने विकेट नहीं गंवाए लेकिन ओपनर इमाम उल हक चोट लगने की वजह से बाहर हो गए. उस्मान खान ने कनकशन के तौर पर उनकी जगह ली. इसके बाद बाबर आजम अब्दुल्ला शफीक का साथ देने आए. 17वें ओवर में 73 रन के स्कोर पर शफीक के तौर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा और विकेटों की झड़ लग गई. पाकिस्तान की टीम कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी. शफीक के आउट होने 5 ओवर बाद इमाम के कनकशन उस्मान भी चलते बने. 108 के स्कोर पर बाबर भी आउट हो गए. वहीं 169 पर आधी टीम ढेर हो गई. इसके बाद अगले 52 रन बनाने में बचे हुए बल्लेबाजों ने भी सरेंडर कर दिया. इस तरह एक अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की बल्लेबाजी 221 रन पर ही बिखर गई और उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group