पाकिस्तान का नया शो शुरू! अबरार ने हसरंगा की स्टाइल में किया मजेदार ड्रामा, वीडियो वायरल

0
35

नई दिल्ली: एशिया कप का मौजूदा संस्करण खिलाड़ियों के जश्न मनाने के अंदाज को लेकर चर्चा में है। हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने विवादित तरीके से 'गनफायर सेलिब्रेशन' किया था। इसके बाद हारिस रऊफ ने भी भारतीय प्रशंसकों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जो विराट कोहली के नारे लगा रहे थे। रऊफ ने 'जेट सेलिब्रेशन' किया था, जिसका अर्शदीप सिंह ने माकूल जवाब दिया। अब श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे सुपर-4 मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ऐसा ही किया है।

अबरार ने उतारी हसरंगा की नकल
पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद और श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के बीच मैदान पर जबरदस्त नोकझोंक हुई। हसरंगा अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अबरार का शिकार बन गए। हसरंगा ने शॉट खेलने के लिए स्लॉग स्वीप का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधी निकल गई और स्टंप्स से जा टकराई। इसके बाद अबरार ने हसरंगा की ही मशहूर सेलिब्रेशन स्टाइल को कॉपी करते हुए उन्हें चौंकाने वाला सेंड-ऑफ दिया। हालांकि, वे पूरी तरह से उस जश्न को दोहरा नहीं पाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हसरंगा ने भी नहीं छोड़ा मौका
कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। जब श्रीलंका की बारी आई, तो हसरंगा ने भी बदला लिया। उन्होंने पहले एक शानदार एक-हाथ से कैच पकड़कर फखर जमां को आउट किया और फिर सैम अयूब और सलमान अली आगा को पवेलियन भेजा। इन तीनों मौकों पर हसरंगा ने अबरार के अंदाज में ही जश्न मनाया। मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच हुआ यह टकराव चर्चा का विषय बना हुआ है।

पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीता मुकाबला
पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर एशिया कप के फाइनल की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। वहीं, चरिथ असलंका के नेतृत्व वाली टीम के लिए फाइनल में पहुंचना अब लगभग मुश्किल हो गया है। मंगलवार को अबु धाबी में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कामिंदु मेंडिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 18 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।