भोपाल। अंडर19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी सौम्या तिवारी का चयन एनसीए कैंप बंगलौर के लिए हुआ है। अरेरा क्रिकेट अकादमी की सौम्या तिवारी को बीसीसीआई द्वारा गठित आल इंडिया विमेंस चयन समिति ने उसके अंडर 23 एज ग्रुप में नेशनल विमेंस प्रतियोगिता के हाई परफॉरमेंस के आधार पर एनसीए कैंप बंगलौर दिनांक 22 अप्रेल से 16 मई 2024 तक के लिए चयन किया गया है। पिछले वर्ष एनसीए कैंप के प्रदर्शन पर सौम्या अंडर 19 वर्ल्ड कप और एशिया इमर्जिंग कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सौम्या इस वर्ष नेशनल अंडर 23 टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश टीम की कप्तान के रूप में 4 पारियों में नाबाद रही जिसमें 2 अर्ध शतक और नाबाद शतकीय पारी रही । पिछले महीने सेंट्रल जोन के लिए चयनित हुई थी। सौम्या तिवारी अरेरा क्रिकेट अकादमी में शुरू से प्रशिक्षण ले रही हैं। सौम्या के चयनित होने पर अकादमी के सभी खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने बधाईयां देते हुए बेहतर प्रदर्शन के शुभकामनाएं दी।
सौम्या तिवारी एनसीए कैंप बैंगलुरु के लिए चयनित
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: