जयपुर। रोटरी जिला 6440 (अमेरिका) की फ्रेंडशिप एक्सचेंज टीम भारत के जिला 3056 का दौरे पर है। टीम का जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया। अमेरिका से आए लोगों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। तीन दिन इनका राजस्थान में जयपुर उदयपुर में कार्यक्रम है।
इस अवसर पर दोनों देशों के रोटरी सदस्यों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और व्यवसायिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला 3056 की गवर्नर राखी गुप्ता ने इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को रोटरी का एक अनूठा अवसर बताया है। रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के अध्यक्ष विकास सोलंकी ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग और सामूहिक विकास को बढ़ावा देगी।
कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक अशोक गुप्ता ने कहा कि यह पहल दोनों देशों की संस्कृतियों को समझने और आपसी समृद्धि के लिए विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच साबित होगी। आने वाले दिनों में जिला 3056 के कई रोटरी क्लब कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, जिसमें स्थानीय समुदाय की भी सक्रिय भागीदारी होगी। यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन न केवल दो देशों के रोटरी सदस्यों को करीब लाएगा, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में नई पहल साबित होगा।
जयपुर पहुंची अमेरिका की रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज टीम, राजस्थानी अंदाज में हुआ स्वागत
Contact Us
Owner Name: