Friday, February 14, 2025
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढछत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चुनाव की तिथियों और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों की जानकारी दी। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा और यह चुनाव एक ही चरण में संपन्न होंगे। 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। मतगणना 15 फरवरी को होगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगी, और मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को होगा। प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन होगा, इसके अलावा दुर्ग और सुकमा के कुछ नगरीय निकायों में उप निर्वाचन भी कराया जाएगा। इस बार कुल 44,74,269 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिलाएं और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं। उप निर्वाचन में कुल 16,181 वोटर्स मतदान करेंगे। मतदान केन्द्रों की बात करें तो सामान्य चुनाव के लिए कुल 5,970 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जबकि उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केन्द्र तय किए गए हैं। इनमें से 1531 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील हैं। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होगा, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने आरक्षण प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। इस बार 5 नगर निगमों में महिलाओं के लिए आरक्षण रखा गया है, वहीं 54 नगर पालिकाओं में से 18 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं। नगरीय निकायों में अनुसूचित जाति के लिए 8, अनुसूचित जनजाति के लिए 6, और ओबीसी वर्ग के लिए 13 सीटें आरक्षित की गई हैं, जिनमें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या क्रमशः 3, 2 और 4 है। आरक्षित नगर पालिकाओं की सूची में अभनपुर, बागबहरा, नारायणपुर, जशपुर नगर, बलरामपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, दल्ली राजहरा, बड़े बचेली, लोरमी, कटघोरा, बेमेतरा, कोंडागांव, कवर्धा, अहिवारा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, कुम्हारी सहित अन्य नगर पालिकाओं के नाम शामिल हैं।  चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया था, और अब सभी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group