जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब सिरोही जिले में लोगों के हित में बड़ा कदम उठाया है। पंचायतीराज, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को सिरोही जिले के मामावली से पुरानी वाडेली डामरीकरण का लोकार्पण कर लोगों को बड़ी राहत दी है। इससे लोग जरूर ही खुश हुए हैं।
पंचायतीराज, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने इस दौरान सडक़ के लोकार्पण पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे एक सुखद पल बताया साथ ही ग्रामीणों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर होने की बात कही। ओटाराम देवासी इस दौरान आमजन की विभिन्न समस्याओं को भी सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया। राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा ग्राम पंचायत सरतरा के राजस्व ग्राम मामावली में नवनिर्मित डामरीकरण सडक़ से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मामावली से वाडेली को जोडऩे वाली नवनिर्मित डामरीकरण सडक़ की लम्बाई 7 किलोमीटर है और स्वीकृत राशि 350 लाख रुपए है। इससे पहले राज्य मंत्री देवासी एवं सांसद चौधरी ने रविवार शाम सर्किट हाउस में आमजन की परिवेदनाओं को सुना एवं उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
भजनलाल सरकार ने अब ग्रामीणों के हित में उठा लिया है ये बड़ा कदम, सुविधा पाकर खुश हुए लोग
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: