रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रसे) के अधिकारियों का बड़ा ट्रांसफर किया गया है। GAD द्वारा जारी पहले ट्रांसफर आदेश में 60 अफसरों का नाम था, जबकि अब विभाग ने संशोधित आदेश जारी किया है, जिसमें 7 अफसरों का नाम शामिल किया गया है। संशोधित आदेश के तहत अधिकारियों के वर्तमान और नई पदस्थापना स्थानों में बदलाव किया गया है। 2014 बैच के अधिकारी घासीराम मरकाम को गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से नहीं हटाया गया है। गिरीश कुमार रामटेके को प्रबंधक, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर से सचिव, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा, शशिकांत कुर्रे को कोरबा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का बड़ा ट्रांसफर, 7 अधिकारियों के नाम शामिल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: