बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी तोखनराम साहू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले मौजूद रहे। बता दें कि तोखनराम साहू नामांकन पत्र का पहला सेट पहले जमा कर चुके हैं। आज उन्होंने दूसरा सेट जमा किया।
बता दें कि 19 अप्रैल से आम चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे है। इसी कड़ी में बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ने सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव की उपस्थिति में अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। बता दें कि बिलासपुर लोकसभा सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है। ऐसे में दोनों पार्टी अपने जीत का दावा कर रही है। भाजपा ने जहां दिग्गज नेता तोखनराम साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है।