Monday, December 23, 2024
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढछत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 53 उम्मीदवारों का किया...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 53 उम्मीदवारों का किया गया एलान

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 53 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 15 अक्तूबर को 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। सीएम भूपेश बघेल के पाटन और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के अंबिकापुर से चुनाव लड़ने का एलान किया गया था। कांग्रेस ने जगदलपुर से पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है। जतिन जायसवाल को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का करीबी माना जाता है। सनद रहेभाजपा नेभी जगदलपुर से अपने पूर्व महापौर किरण देव को प्रत्याशी बनाया है। जगदलपुर अनारक्षित सीट है। अब साफ हो गया है कि इस सीट सेदो पूर्व महापौर के बीच चुनावी जंग होगी।

कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में दुर्ग शहर से अपने कद्दावर नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को मैदान में उतारा गया है। इस लिस्ट में आए 53 उम्मीदवारों के नामों के साथ, कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवारों की संख्या 83 हो गई है। सूबे में विधानसभा की 90 सीटें हैं। पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से जबकि महंत राम सुंदर दास को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।

किस सीट से किसे मिला टिकट?

भरतपुर-सोनहत-एसटी- गुलाब सिंह कमरो
मनेन्द्रगढ़-रमेश सिंह
प्रेमनगर- खेलसाय सिंह
भटगांव-पारस नाथ राजवाड़े
प्रतापपुर – एसटी – राजकुमारी मरावी
रामानुजगंज-एसटी-अजय तिर्की
सामरी – एसटी – विजय पैकरा
लुण्ड्रा-एसटी-प्रीतम राम
जशपुर-एसटी-विनय कुमार भगत
कुनकुरी – एसटी- यू. डी. मिंज
पत्थलगांव-एसटी- रामपुकार सिंह
लैलुंगा – एसटी – विद्यावती सिदार
रायगढ़- प्रकाश शक्रजीत नायक
सारंगढ़ – अनुसूचित जाति – उत्तरी जांगड़े
धरमजयगढ़ – एसटी – लालजीत सिंह राठिया
रामपुर-एसटी-फूल सिंह राठिया
कटघोरा-पुरुषोत्तम कंवर
पाली तानाखार – एसटी – दुलेश्वरी सिदार
मरवाही – एसटी – के.के. ध्रुव
कोटा-अटल श्रीवास्तव
लोरमी- थानेश्वर साहू
मुंगेली-अजा-संजीत बनर्जी
तखतपुर-रश्मि आशीष सिंह
बिल्हा- सियाराम कौशिक
बिलासपुर- शैलेश पांडे
बेलतरा-विजय केसरवानी
मस्तूरी-अजा-दिलीप लहरिया
अकलतरा-राघवेन्द्र सिंह
जांजगीर-चांपा-व्यास कश्यप
चंद्रपुर- राम कुमार यादव
जैजैपुर- बालेश्वर साहू
पामगढ़ एससी- शेषराज हरबंस
भरतपुर-सोनहत-एसटी- गुलाब सिंह कमरो
मनेन्द्रगढ़-रमेश सिंह
प्रेमनगर- खेलसाय सिंह
भटगांव-पारस नाथ राजवाड़े
प्रतापपुर – एसटी – राजकुमारी मरावी
रामानुजगंज-एसटी-अजय तिर्की
सामरी – एसटी – विजय पैकरा
लुण्ड्रा-एसटी-प्रीतम राम
जशपुर-एसटी-विनय कुमार भगत
कुनकुरी – एसटी- यू. डी. मिंज
पत्थलगांव-एसटी- रामपुकार सिंह
लैलुंगा – एसटी – विद्यावती सिदार
रायगढ़- प्रकाश शक्रजीत नायक
सारंगढ़ – अनुसूचित जाति – उत्तरी जांगड़े
धरमजयगढ़ – एसटी – लालजीत सिंह राठिया
रामपुर-एसटी-फूल सिंह राठिया
कटघोरा-पुरुषोत्तम कंवर
पाली तानाखार – एसटी – दुलेश्वरी सिदार
मरवाही – एसटी – के.के. ध्रुव
कोटा-अटल श्रीवास्तव
लोरमी- थानेश्वर साहू
मुंगेली-अजा-संजीत बनर्जी
तखतपुर-रश्मि आशीष सिंह
बिल्हा- सियाराम कौशिक
बिलासपुर- शैलेश पांडे
बेलतरा-विजय केसरवानी
मस्तूरी-अजा-दिलीप लहरिया
अकलतरा-राघवेन्द्र सिंह
जांजगीर-चांपा-व्यास कश्यप
चंद्रपुर- राम कुमार यादव
जैजैपुर- बालेश्वर साहू
पामगढ़ एससी- शेषराज हरबंसबसना- देवेन्द्र बहादुर सिंह
खल्लारी- द्वारिकाधीश यादव
बिलाईगढ़ एससी- कविता प्राण लहरे
बलौदाबाजार- शैलेश त्रिवेदी
भाटापारा- इंद्र कुमार साव
धरसींवा- छाया वर्मा
रायपुर ग्रामीण-पंकज शर्मा
रायपुर शहर पश्चिम- विकास उपाध्याय
रायपुर शहर दक्षिण-महंत राम सुन्दर दास
अभनपुर- धनेन्द्र साहू
राजिम-अमितेश शुक्ल
बिंद्रानावरगढ़ एसटी- जनक लाल ध्रुव
कुरुद- तारिणी चंद्राकर
संजरी बालोद-संगीता सिन्हा
गुंडरदेही-कुंवर सिंह निषाद
दुर्ग शहर- अरुण वोरा
भिलाई नगर-देवेन्द्र यादव
वैशाली नगर-मुकेश चंद्राकर
अहिवारा एससी- निर्मल कोसरे
बेमेतरा- आशीष कुमार छाबड़ा
जगदलपुर-जितिन जयसवाल

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए सात नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। तरफ मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group