Thursday, December 12, 2024
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढकलेक्टर ने किया पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल...

कलेक्टर ने किया पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ

रायपुर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा, बेमेतरा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 23 जुलाई तक किया गया। विद्यालय प्रांगण में सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के जिलाधीश श्री रणबीर शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर एडीएम श्री अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, जिला शिक्षाधिकारी श्री के के बंजारे, एसडीएम घनश्याम सिंह उपस्थित थे। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात् विद्यालय प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा कलेक्टर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय प्राचार्या ने कलेक्टर श्री शर्मा को 17 जनपदों से आये हुए विभिन्न प्रतिभागियों के बारे में अवगत कराया।
जिलाधीश ने अपने संबोधन में सभी आगंतुक प्रतिभागियों एवं अनुरक्षको का स्वागत करते हुए अपना आशीर्वचन प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने माइकल जॉर्डन का उदाहरण देते हुए बास्केटबाल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु दृढ़ इच्छाशक्ति एवं ख़ुद पे भरोसा व विश्वास करने का गुण सिखाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नवोदय विद्यालय के बच्चे अनुशासनप्रिय एवं होनहार होते हैं इनमें हमें अपने देश का उज्जवल भविष्य दिखाई पड़ता है। कलेक्टर ने रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी के तृतीय सर्ग का ओजपूर्ण वाचन किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय के नेवल एन सी सी के सभी छात्र, जो रायपुर में मॉक ड्रिल में पुरस्कृत हो चुके हैं, उनका कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कर कमलों द्वारा मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।
इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग के अंतर्गत बिलासपुर संकुल के कुल 17 जवाहर नवोदय विद्यालय के 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संकुल स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के खेल का आयोजन किया गया, जिसमें न्-14, न् -17 व न् -19 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता होनी सुनिश्चित थी। रविवार की सुबह से ही अन्य जिलों से जेएनवी बेमेतरा में टीमों का पहुंचना शुरू हो गया था। संकुल स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की सफल रूपरेखा बनाने हेतु विद्यालय प्राचार्या लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विद्यालयों से आये हुए सभी मार्गरक्षी अनुरक्षकों तथा समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में सभी अनुरक्षकों का विद्यालय परिवार की तरफ़ से स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही उन्होंने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को प्रातरूकाल के समय किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या लक्ष्मी सिंह द्वारा की गई।
इस प्रतियोगिता के प्रथम दिवस को सभी प्रतिभागियों का ड्रिबलिंग, पासिंग, सूटिंग, रिबाउंडिंग, लेअप शॉट का बेसिक स्किल ट्रायल किया गया।
इस ट्रायल के आधार पर बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों के प्रदर्शन के अनुसार ऑफिसियल्स और अनुभवी पीटी शिक्षकों के द्वारा मेरिट बनाई गई। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अगले चरण के अंतर्गत 23 जुलाई 2024 को सभी टीमों के मध्य प्रतियोगिता के उपरांत विजेता खिलाड़ियों का ऑफिशियल्स तथा अनुभवी पीटी अध्यापकों द्वारा चयन किया गया। सायंकाल की पावन बेला पर इस प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवोदय एलुमनी डॉक्टर अवधेश पटेल उपस्थित रहे। प्राचार्या तथा समस्त एलुमनी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय प्राचार्या ने मुख्य अतिथि तथा सभी अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रत्येक तीनों वर्गों के छः बालक और छः बालिका वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को महोदया तथा अतिथियों के द्वारा मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। डॉक्टर अवधेश पटेल ने अपने उद्बोधन में स्वयं के पूर्व नवोदय जीवन के अनुभवों को साझा कर ख़ुद को विद्यार्थियों के साथ जुड़ाव प्रदर्शित किया। उन्होंने सभी विजयी खिलाड़ियों को भविष्य में बड़े स्तरीय प्रतियोगिता में नवोदय का झंडा बुलंद करने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले सभी आठों ऑफिशियल्स तथा पूर्व पीटी हीरा लाल साहू को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
17 जनपदों के सभी नवोदय खिलाड़ियों को प्राचार्या, मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों के कर कमलों से प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इनमें बलोदा बाजार से 1, महासमुंद से 7, जंजगिर चापा से 2, सतना से 8, बेमेतरा से 5, बलरामपुर से 2, कोरबा से 2, अनुपुर से 2, सीधी से 2, कोरिया से 2, बिलासपुर से 3, खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में दुर्गेश पटेल, विक्रम देवांगन, चंद्र प्रकाश जायसवाल तथा सभी 17 विद्यालयों के मार्गरक्षी अनुरक्षक और जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के समस्त स्टाफ भव्य उत्सव के साक्षी रहे।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group