रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिली लाश को लेकर अस्पताल पहुंचे जीआरपी के हेड कांस्टेबल भूपाल सिंह ने बताया कि सुबह यात्रियों ने नेरौगेज रेलवे लाइन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालय में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा और तुरंत जीआरपी चौकी पुलिस को इस संबंध में सूचना दी।
जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर शव को फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि पहचान के लिए राजस्थान समेत दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क किया गया है। जिसकी पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।