कोटा । दीगोद इलाके में चंबल की नहर में पानी का फ्लो ज्यादा होने से रिसाव हो गया है। इससे पानी आस-पास के खेतों में भर गया। ग्रामीणों ने चंबल कमांड एरिया के अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। नहर में पानी का फ्लो कम करवाकर करीब तीन घंटे बाद रिसाव को ठीक किया। घटना देवपुरा पुलिया की है। वर्तमान में नहर में एमपी के हिस्से का पानी छोड़ा जा रहा है। एईएन सोनू शर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब नहर से रिसाव होने की सूचना मिली थी। नहर के एस्केप से रिसाव हुआ था। पानी का फ्लो कम करवाकर रिसाव को बंद करवा दिया गया है। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि सुबह छह बजे करीब मॉर्निग वॉक के दौरान घूमता हुआ खेत की तरफ आया तो पुलिया के पास पानी भरा था। नहर से पानी के रिसाव के कारण 10-15 बीघा में खेत में पानी पहुंच चुका था। खेतों में गेंहू की बोनी की तैयारी थी, लेकिन अब पानी सूखने के बाद बोनी होगी। अधिकारियों को फोन करके जानकारी दी, जिसके बाद एसडीएम व सीएडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साढ़े 10 बजे करीब रिसाव को रोका गया।
चंबल नहर में रिसाव से खेतों में भरा पानी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: