Saturday, April 19, 2025
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढसुशासन महोत्सव जनसमस्याओं के समाधान और जनआकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम है,...

सुशासन महोत्सव जनसमस्याओं के समाधान और जनआकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम है, बोले उद्योग मंत्री देवांगन

रायपुर: वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा सुशासन तिहार-2025 आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण तथा जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति का सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप हमारी सरकार सुशासन, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन एवं जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता रखकर कार्य कर रही है, जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सरकार की छवि जनहितैषी सरकार के रूप में अंकित हुई है। उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन कल नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन कार्यालय में आयोजित सुशासन तिहार शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया, वार्डवार काउंटरों का अवलोकन किया तथा आम जनता द्वारा समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों के संबंध में प्रस्तुत आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान उद्योग मंत्री देवांगन ने शिविर में पहुंचे आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों, समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा की तथा उनके संतुष्टिपूर्ण निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थे।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत मंगलवार 08 अप्रैल से हो गई है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के प्रथम चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से उनकी शिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं, जिसके पश्चात द्वितीय चरण के अंतर्गत एक माह के भीतर इन प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। सुशासन तिहार के तृतीय चरण में 05 मई से 31 मई तक वार्डों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। सुशासन तिहार के तीसरे दिन कोरबा जोन कार्यालय, टी.पी. नगर, कोसाबाड़ी, पं. नगर पालिक निगम कोरबा के रविशंकर शुक्ला नगर, बालको, दर्री एवं सर्वमंगल जोन कार्यालय। दर्री जोन कार्यालय में आयोजित सुशासन तिहार शिविर में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर शिविर का निरीक्षण किया।

कोरबा के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी

शिविर का निरीक्षण करने के पश्चात उद्योग मंत्री देवांगन ने महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय एवं निगम के पार्षदों से शहर के विकास एवं निर्माण कार्यों, नागरिक सेवाओं एवं सुविधाओं तथा मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि कोरबा के सर्वांगीण विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी, निगम के सभी वार्डों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वहां के नागरिकों की आवश्यकताओं, मांगों एवं इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे।

कुल 1363 आवेदन प्राप्त हुए

नगरीय निकायों के सहायक नोडल अधिकारी एवं निगम के प्रभारी उपायुक्त पवन वर्मा ने बताया कि आज आयोजित शिविरों में कुल 1363 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1139 मांगों से संबंधित तथा 224 शिकायतों से संबंधित थे। इन शिविरों में वार्ड पार्षदों ने भी भाग लिया तथा अपने वार्ड के नागरिकों को मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत करने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, महापौर परिषद सदस्य अजय कुमार चंद्रा, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर, विनम्र तिवारी, जनक सिंह राजपूत, सुखविंदर कौर, नरेंद्र पाटनवार, नारायण सिंह ठाकुर, ईश्वर साहू, मनोज लहरे, मीना शर्मा, किशोर साहू, संजय कुर्मवंशी, कृष्णा जायसवाल, जोन आयुक्त अजीत तिग्गा, सहायक अभियंता यशवंत जोगी, रितेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group