Saturday, April 26, 2025
Homeराज्‍यअन्‍य राज्‍यअकबरपुर तहसील में डीएम ने खेत में गेहूं की फसल की हसिया...

अकबरपुर तहसील में डीएम ने खेत में गेहूं की फसल की हसिया से कटाई की

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के डीएम अविनाश सिंह ने रावी फसल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने खुद अकबरपुर तहसील के तहत आने वाले एक गांव के खेत में पक कर तैयार गेंहू की फसल को हसिया से काटा. इस दौरान मौके पर कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. कटाई के लिए खेत का चयन ऑनलाइन रैंडम तरीके से किया गया था.

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अकबरपुर तहसील के तहत आने वाले राजस्व ग्राम कुर्की महमदपुर में रवी सीजन की फसल गेंहू की क्रॉप कटिंग CCE Agri App के माध्यम से की गई और उत्पादकता का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने रैंडमली ऑनलाइन चयनित ग्राम कुर्की महमदपुर के गाटा संख्या 155 मोहम्मद जफर पुत्र अब्दुल रहमान के खेत में 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज क्षेत्र के अन्तर्गत गेंहू की कटाई एवं मड़ाई कर उससे प्राप्त गेंहू का वजन भी कराया.

डीएम ने किसानों से ली जानकारी
निर्धारित क्षेत्रफल (43.30वर्ग मीटर ) में 19.260 किलोग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई है. जिसके अनुसार प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 44.5 कुंतल होती है. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उपज के सही आंकड़े शासन को भेजने के लिए निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित लोगों से क्षेत्र में उत्पादित की जाने वाली प्रमुख फसलों और गेहूं की विभिन्न किस्मों और उत्पादकता संबंधी जानकारी भी प्राप्त की.

मौके पर मौजूद रहे कई अन्य अधिकारी
क्रॉप कटिंग के माध्यम से क्षेत्र में फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है. क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जिले के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार कर शासन को भेजे जाते है और इसी आधार पर फसल बीमा धारकों को नुकसान का मुआवजा भी दिया जाता है. कृषि विभाग जिसे के समस्त क्षेत्रों के क्रॉप कटिंग के आंकड़ों को संग्रहित करके शासन को भेजता है. इसके आधार पर ही जनपद के विभिन्न फसलों का प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जाता है. इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group