Thursday, November 14, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशपक्का मकान, सस्ता सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा मिलेगी, भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में...

पक्का मकान, सस्ता सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा मिलेगी, भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में 20 बड़े वादे

भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव के मद्देनजर भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड ने इसका विमोचन किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा का एक मंत्र भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को एमपी के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। भगवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023’ जारी करतेहुए कहा, ‘समय के साथ साथ घोषणा पत्र की महत्ता धीरे-धीरे घटती गई है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर फिर भुलाने का काम किया है। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।’

जेपी नड्डा ने बताया भाजपा का मंत्र

संकल्प पत्र पढ़ते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “राज्य का बजट 14 गुना बढ़ गया है, सकल राज्य घरेलू उत्पाद 19 गुना बढ़ गया है। हम रिपोर्ट कार्ड की राजनीति में विश्वास करते हैं। हमने अंतिम-मील डिलीवरी पर भी ध्यान केंद्रित किया है, हमने जो कहा वह किया है।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चाहे वो मध्य प्रदेश का विकास हो या अन्य किसी प्रदेश के विकास की बात हो, उसके मुल में हमेशा गरीब कल्याण की बात होती है। गरीबों के सशक्तिकरण के लिए हमारा मंत्र है – रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म।”

जेपी नड्डा उन्होंने कहा , ‘इस बार के संकल्प पत्र में 1 करोड़ 30 लाख बहनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ हम घर की सुविधा भी देंगे। गांव की बहनों को लखपति बनाने लिए Special Training & Skill Development का काम हम शुरू करेंगे।’ भाजपा ने ‘एक्स’ पर घोषणा पत्र का एक पोस्टर जारी किया है जिस में कुल 20 वादे किए गए हैं।

भाजपा के 20 बड़े वादे

  • लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल 2 लाख रुपए देंगे।
  • गरीब परिवार की छात्राओं को केजी सेपीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।
  • उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।
  • जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़।
  • तेंदूपत्ता संग्रहण दर करेंगे 4000 रुपए प्रति बोरा।
  • एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय और एसटी बहुल जिलों में खुलेगा मेडिकल कॉलेज।
  • गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा।
  • सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता।
  • IIT और AIIMS के तर्जपर खुलेगा मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  • 13 सांस्कृतिक लोकों का होगा भव्य निर्माण।
  • 5 साल तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन।
  • किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विं टल पर गेहूंऔर 3100 रुपए प्रति क्विं टल पर धान की खरीद होगी।
  • किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना 12,000 रुपए दिया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।
  • लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ पक्का मकान भी मिलेगा।
    प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर।
  • 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे ।
  • 6 नए एक्सप्रेस वेका निर्माण- विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ।
  • 80 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ वंदे भारत, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और रीवा, सिंगरौली और शहडोल में बनेंगे हवाई
    अड्डे।
  • 20,000 करोड़ रुपए के निवेश सेस्वास्थ्य व्यवस्था बनेगी हाईटेक। हॉस्पिटल और आईसीयूमेंबिस्तरों की संख्या होगी दोगुना ।
RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group