भोपाल। प्रदेश में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार 27 सलाहकार नियुक्त करने जा रही है। इन सलाहकारों की नियुक्तियां राज्य साइबर सेल के साथ इंदौर और भोपाल पुलिस आयुक्त कार्यालयों में पदस्थ किए जाएंगे। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार नक्सलवाद पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है और नक्सली गतिविधियों की रोकथाम के लिए डिंडौरी जिले के बजाग विकास खंड मुख्यालय को नया पुलिस अनुभाग बनाया जा रहा है। अनुभाग क्षेत्र में बजाग, समनापुर और करंजिया शामिल रहेंगे। अनुभाग बनने के बाद बजाग में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बैठेंगे।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 19 निरीक्षकों को उनकी सेवाकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखते हुए सम्मान स्वरूप उप पुलिस अधीक्षक की मानद उपाधि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गजब है कमल नाथ जी का, वह 15 महीने घोषणा ही करते रहे और अपने नेता राहुल गांधी से भी घोषणा करा दी थी कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा। वे कहते हैं कि काम करने को तो घंटे ही काफी होते हैं। घोषणा ऐसी होती है जैसी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। इधर घोषणा की, उधर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किया और पुलिसकर्मी अवकाश पर भी चले गए।
18 साल नहीं आई साप्ताहिक अवकाश देने की याद
पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था प्रारंभ करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर रहा है कि मुझे खुशी है कि आज से पुलिसकर्मियों को फिर से साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए जनवरी 2019 में पुलिसकर्मियों को यह अधिकार दिया था, जिसे शिवराज सरकार ने छीन लिया। नीयत को समझने के लिए यह बात याद दिला रहा हूं।