डॉ. नवीन जोशी
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में टप्पा दोराहा नाम से नई तहसील बनेगी। इसके लिये राजस्व विभाग ने अपने आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी 17 नवम्बर के बाद यह नई तहसील विधिवत रुप से गठित हो जायेगी।नवीन टप्पा दोराहा तहसील को वर्तमान श्यामपुर तहसील को तोडक़र बनाया जा रहा है जिसमें पटवारी हल्का नंबर 16, 23 से 31 एवं 52 से 67, इस प्रकार कुल 26 पटवारी हल्के शामिल होंगे। नवीन तहसील की सीमा पर उत्तर में श्यामपुर तहसील, दक्षिण में सीहोर तहसील एवं जिला भोपाल की हुजूर तहसील, पूर्व में जिला भोपाल की तहसील हुजूर तथा पश्चिम में श्यामपुर तहसील आयेगी। गठन के बाद टप्पा दोराहा तहसील सीहोर जिले की दसवीं तहसील होगी। राजस्व विभाग के अनुसार, नई तहसील का गठन इस क्षेत्र का प्रशासन समुचित एवं प्रभावी रुप से करने के लिये किया जा रहा है जिससे यहां के लोगों को अपने क्षेत्र में ही प्रशासनिक सुविधायें मिल सकें।