लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना मानी जा रही है। ऐसे में खुद CM शिवराज सिंह चौहान इस योजना को लेकर बहुत सक्रिए हैं। शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज खुद प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में सीधी में लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम का महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के गोतरा में 125 लोगों को भू अधिकार पत्र का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के हाथ से बने भोजन को भी ग्रहण किया।
इसी कार्यक्रम को लेकर इंटरनेट मीडिया में एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री के बगल में बैठकर भोजन करने वाला युवक लकड़ी चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है। युवक का नाम अरविंद गुप्ता निवासी गोतरा भदौरा है। अरविंद गुप्ता को जंगल विभाग की टीम ने 7 अप्रैल को एक मोटरसाइकिल से 7 नग लकड़ी पटरा ले जाने के आरोप हैं गिरफ्तार कर लिया था। जिसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया था। बेल पर अरविंद को कुछ दिन पहले ही छोड़ा गया है। अब इसे सीधी जिला प्रशासन की बड़ी चूक कहेंगे या कुछ और… फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बोलने से परहेज कर रहे हैं।
सीधी को मिलेगी विकास की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद जमीन को देखने आया हूं ताकि मुझे पता चल सके कि हमारे आदिवासी लोगों कहां पर किस तरह की जमीन दी गई है। इस मौके पर लाडली बहना को लेकर स्थानीय कलाकारों ने करमा गीत गाया। मंच में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, शरदेंदु तिवारी विधायक चुरहट, कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी,देवकरण में भाजपा जिला अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने की घोषणा है। धौहनी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस चौकी मड़वास को थाना, उप तहसील मड़वास को तहसील, मड़वास में महाविद्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली को 50 बिस्तर अस्पताल देने की घोषणा किया है।