Saturday, December 9, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशभाजपा कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को, तोमर-सिंधिया सहित कई दिग्गज होंगे...

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को, तोमर-सिंधिया सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

भोपाल ।   रातापानी अभयारण्य में एक अक्टूबर को हुई बैठक के बाद भाजपा कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है। पिछली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष शामिल हुए थे। इसमें विधानसभा चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर राजनीतिक नियुक्तियों से लेकर वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की हार के कारण और 2023 के चुनाव की चुनौतियों पर अलग-अलग सत्रों में चर्चा की गई थी। सत्ता-संगठन की मजबूतियों और कमजोरियों पर सभी नेताओं की राय पर अब तक क्या कदम उठाए गए, इस पर कोर ग्रुप फिर चर्चा करेगा। पिछली बैठक में कार्यकर्ताओं में निराशा और उनमें उत्साह भरने के सूत्र तलाशने जैसे मुद्दों पर पार्टी नेताओं ने गंभीरता बरतने की आवश्यकता जताई थी। इसके लिए सत्ता-संगठन में राजनीतिक नियुक्तियों सहित बड़े नेताओं के दौरे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री हितानंद, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार सहित 35 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments