इंदौर । इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में आर्बिट मॉल के सामने शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने किसान पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली पिस्टल में ही अटक गई, जिससे किसान की जान बच गई। विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर कार में सवार जैतपुरा निवासी बहादर पटेल पर एबी रोड पर आर्बिट मॉल के सामने अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल तान दी। उन्होंने दो-तीन बार ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली नहीं चली। बहादर पटेल कार में से निकले तो बदमाश भाग गए। पुलिस पटेल से जानकारी ले रही है कि उनका किसी से कोई विवाद तो नहीं था। इसमें भाई से विवाद की बात भी सामने आ रही है। इसके चलते उसने हमला करने का प्रयास किया होगा। वहीं, इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इंदौर में आर्बिट मॉल के सामने दिनदहाड़े किसान पर चलाई गोली, पिस्टल में ही अटक गई
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: