जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार तीन युवकों को जान चली गई। यह हादसा जोधपुर पड़ाव गांव के पास हुआ। तिलवारा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर हादसा कैसे हुआ और गल्ती किस तरफ से हुई। उल्लेखनीय है कि तिलवारा रोड पर वाहनों की गति काफी तेज होती है और सड़क हादसे यहां पर आए दिन सामने आते हैं। तिलवारा पुलिस घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ कर सही स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, बाइक पर तीन लोगों की सवारी नियम विरुद्ध है।
जबलपुर में तिलवारा के पास बाइक को बस ने मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: