रायसेन । जिला मुख्यालय रायसेन सहित सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उल्लास और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान पर आयोजित जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। समारोह में सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया एवं राष्ट्रगान की आकर्षक धुन प्रस्तुत की गई। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, महिला पुलिस बल, एनसीसी तथा स्काउड गाइड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। डॉ चौधरी ने इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इसके पश्चात उन्होंने परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमान्डर रक्षित निरीक्षक बीएस चौहान ने किया।
परेड के लिए इन्हें मिला पुरस्कार
गणतंत्र दिवस समारोह के अंत में पुरस्कार वितरित किए गए। परेड के लिए जिला पुलिस बल को प्रथम पुरस्कार, होमगार्ड को द्वितीय पुरस्कार तथा विशेष सशस्त्र बल 17वी बटालियन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला पुलिस बल को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार
गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रमों की कड़ी में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए शाइनिंग पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल रायसेन को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती विद्या मंदिर रायसेन को द्वितीय पुरस्कार तथा डॉ राधाकृष्णन हायर सेकण्डरी स्कूल रायसेन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
ये झांकियां हुईं पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को प्रथम पुरस्कार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदर्शित झांकी को द्वितीय तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।