भोपाल। नगर निगम आयुक्त फ्रेंक नोबल ए ने एक बार फिर से अपर आयुक्तों के कामकाज में बदलाव किया है। इसको लेकर सोमवार को आदेश जारी किए गए जिसके चलते सीनियर अपर आयुक्त विनय तिवारी के दायित्वों को कम किया गया है। विनय तिवारी को उद्यान, झील, परिवहन शाखा, डीजल शाखा, वेटनरी और अतिक्रमण शाखा से मुक्त किया गया है। कामों का नए सिरे से बंटवारे के बाद अब निधी सिंह को वर्तमान कार्यो के साथ-साथ झील और उद्यान के अलावा बीसीएलएल का सीईओ भी बनाया गया है। इसी तरह टीना यादव को परिवहन,डीजल शाखा और अतिक्रमण का प्रभार वर्तमान कार्यो के साथ सौंपा गया है। एक अन्य अपर आयुक्त रणवीर सिंह को वर्तमान कार्यो के साथ-साथ वेटनरी और गोवर्धन परियोजना का जिम्मा सौंपा गया है।
नगर निगम के अपर आयुक्तों के कामकाज में हुआ बदलाव, तीन अपर आयुक्तों को सौंपी गए नए विभाग
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: