भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राखी के त्यौहार के पहले महिलाओं को कुछ नई सौगातें भी दे सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने और लाड़ली बहना को मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि में वृद्धि की सौगातें शामिल हो सकती है। सीएम चौहान के निर्देश पर सीएम सचिवालय और वित्त विभाग के अफसरों ने इस पर होमवर्क पूरा कर लिया है। इसके अलावा महिलाओं के हित में कुछ और घोषणाएं भी संभावित हैं।
सीएम चौहान ने पिछले एक हफ्ते में कई बार यह कहा है कि वे राखी के त्यौहार के पहले प्रदेश की लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे। सोमवार को एक बार फिर सीएम चौहान ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि वे रक्षा बंधन के पहले 27 अगस्त को जम्बूरी मैदान भेल में लाड़ली बहनोंं के साथ संवाद करेंगे। सीएम के इस ऐलान के बाद अब एक दो दिनों में भेल के इस मैदान में जनसभा की तैयारी शुरू होगी। सूत्रों का कहना है कि इस सभा में सीएम चौहान महिलाओं से सीधा संपर्क रखने वाली व्यवस्थाओं में राहत देने का ऐलान करने वाले हैं। इसमें वैट घटाकर रसोई गैस की कीमतों में कमी करने की बात भी शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की एक हजार की राशि में 250 रुपए की वृद्धि भी कर सकते हैं और यह राशि 1250 रुपए महीने की जा सकती है जिसका फायदा सितम्बर से महिलाओं को मिलने लगेगा।
तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सोमवार को राजधानी के जीएडी चौराहे के समीप तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जन-जन का कार्यक्रम है। इसके लिए 15 अगस्त को हर नागरिक अपने घर तिरंगा जरूर फहराएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच-प्रण की शपथ भी लें। तिरंगा झंडा देश-भक्ति, विकास और हमारे आत्म-सम्मान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अमर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों के बलिदान से देश को आजादी मिली है। हम प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेशवासी शिक्षित और समृद्ध प्रदेश बनाने का संकल्प लें। यात्रा का समापन कर्फ्यू वाली माता चौराहे पर हुआ। कार्यक्रम स्थल पर तिरंगा थीम पर आधारित फूलों, गुब्बारों तथा कपड़े से सजावट की गई।