इंदौर में सुपर कारिडोर पर हो रहे लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के कार्यक्रम के लिए सुबह से ही महिलाएं आना शुरू हो गईं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक से भेजेंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे।
पिंक ड्रेस में पहुंची लाड़ली बहना सेना
कार्यक्रम स्थल पर पिंक ड्रेस में पहुंची लाड़ली बहना सेना आकर्षण का केंद्र बनी। महिलाएं पूरे पिंक कपड़ों में लाड़ली बहना सेना लिखा कपड़ा बांधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच बनाया गया है। इस मंच से मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे और उनका सम्मान करेंगे।
फूलों से सजा वाटर प्रूफ पंडाल
इंदौर में हालांकि सुबह से बारिश थमी हुई है और मौसम भी लगभग साफ है लेकिन बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पूरे पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया गया है। पंडाल फूलों से सजा हुआ है और हर जगह क्रिएटिव चीजें रखी गई हैं।
सुबह से पहुंचे अधिकारी
कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी अलसुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को जांचा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी जिनके कलाकार भी सुबह से ही पहुंच चुके हैं।