सीधी शिवराज सिंह चौहान आज सीधी जिले के दौरे पर हैं। वे यहां जन सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच से ही 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। सीधी में सभा को संबोधित करते हुए CM ने कहा- मुझे मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला की कई शिकायतें मिली हैं। वे अभी कटनी में पदस्थ हैं। सीधी में पदस्थ रहने के दौरान उन्होंने कई गड़बड़ी की हैं। वे कटनी में हैं, वहां भी गड़बड़ी कर रहे हैं, मैं उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं।
इन्हें किया सस्पेंड
आंचल अग्रहरी, प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन
प्रदीप शुक्ला, पूर्व मनरेगा अधिकारी सीधी
पवन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी
मझौली तहसीलदार सहित तीन अफसरों की प्रशंसा की
सीएम ने यहां लोगों को संबोधित करते समय मझौली तहसीलदार वीके पटेल, जिला समन्यवक स्कूली शिक्षा सुजीत मिश्रा की तारीफ की। सीएम ने कहा कि मुझे लोगों से इन अफसरों का फीडबैक मिला है। लोगों ने बताया कि ये अच्छा काम कर रहे हैं। जब जनता से प्रशंसा आती है तो अच्छा लगता है। मानसिंह सैयाम CEO जनपद पंचायत मझौली के बारे में भी बहुत अच्छी रिपोर्ट मिली है। मैं उनके भी बधाई देता हूं।