भोपाल : मप्र विधानसभा चुनाव में जीत के लिए दम लगा रही कांग्रेस अब चुनाव प्रचार में हाईटेक रथों का इस्तेमाल करेगी। चुनाव से पहले कर्नाटक और दिल्ली से पांच हाईटेक रथों को भोपाल लाया जाएगा। इन्हीं रथों पर सवार होकर कांग्रेस नेता प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रचार-प्रसार करते नजर आएंगे। इन रथों पर बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगी होगी, जिसके जरिए वचन पत्र के प्रमुख वादे-महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए सम्मान राशि, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 300 रुपए में 300 यूनिट बिजली, किसान कर्ज माफी, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने आदि का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ऐसे ही कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में पूरे किए गए प्रमुख वादों और भाजपा सरकार में किए गए घोटालों का प्रचार-प्रसार भी रथों पर लगी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव में प्रचार के तरीकों को हाईटेक बनाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा रोड शो के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 5 हाईटेक रथ हायर किए जा रहे हैं। ये रथ कर्नाटक चुनाव के बाद मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। इन रथों को प्रदेश के अलग-अलग रीजन में भेजा जाएगा। इन रथों के जरिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय नेता और प्रदेश के नेता चुनाव प्रचार करेंगे। रथों को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया जा रहा है कि पार्टी के नेता सीधे रथ के ऊपरी हिस्से पर बैठकर रोड शो कर सकेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अपराजिता पांडेय का कहना है कि कांग्रेस कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर रही है। विधानसभा चुनाव में हाईटेक रथों का इस्तेमाल किया जाएगा। ये रथ कर्नाटक और दिल्ली से लाए जांएगे।
पिछले चुनाव में थी हाईटेक बस
गौरतलब है वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने हाईटेक बस का इस्तेमाल किया था। भोपाल में हुए राहुल गांधी के रोड शो के दौरान बुलेट प्रूफ बस के जरिए राहुल गांधी, कमलनाथ और उस समय कांग्रेस के नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रचार करते हुए नजर आए थे, लेकिन अब इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए कांग्रेस पार्टी 2023 के चुनाव में 5 हाईटेक रथ हायर करने की तैयारी में है।