खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर होने की बात कहकर फंसाया जाल में
भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर को सायबर ठगो ने नये तरीके से अपने जाल में फंसाकर 78 हजार की ठगी कर कली। आरोपी ने फरियादी से कहा कि उसका पैसा उनके एकांउट में गलती से ट्रांसफर हो गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम विसनखेड़ी भदभदा रोड निवासी 38 वर्षीय सरदार सिंह पुत्र पंचम सिंह ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करते हैं। नंवबर 2022 में वह अल्टीमेट स्काई विला शाहपुरा स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। दूसरी और से बातचीत करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि गलती से उसकी बीस हजार की रकम उनके खाते में ट्रांसफर हो गई हैं, तुम्हारे पास मैसेज भी आया होगा। फरियादी ने अपना फोन चैक किया तो उसके पास कोई मैसेज नहीं आया था। इस पर ठगोरे ने पैसा लौटाने का कहते हुए कहा कि तुम मुझे पैसा लौटा दो मेरा जमा किया हुआ पैसा जल्द ही तुम्हारे खाते में आ जाएगा। बातचीत के दौरान जालसाज ने फरियादी को अपनी बातों में उलझाकर दो बार में अलग-अलग नंबर बताकर 78 हजार से अधिक कि रकम उसके एकाउंट से दूसरे खातों में ट्रांसफर करा ली। फरियादी कि शिकायत की जॉच के बाद क्राइम ब्रांच ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी शाहपुरा थाना को भेजी गई। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।