DA Hike: मध्य प्रदेश में शिराज सरकार ने कर्मचारियों के लिए चुनावी तोहफा दिया है। सरकार ने छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) नौ प्रतिशत बढ़ा दिया है। पहले छठवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों को 212% महंगाई भत्ता मिलता था जिसे अब बढ़ाकर 221% कर दिया गया है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ 01 जुलाई, 2023 से दिया जाएगा। साथ ही 01 जनवरी से 30 जून तक की एरियर की राशि का भुगतान तीन समान किश्तों में क्रमश: माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर में किया जाएगा। 1 जनवरी से 30 जून के बीच रिटायर कर्मचारियों को एरियर की राशि का भुगता एकमुश्त किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने 19 जुलाई को सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की थी। अब इन्हें 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, निगम, मंडल, प्राधिकरण सहित अन्य वे कर्मचारी, जिन्होंने छठवें वेतनमान का चयन किया था, उनका महंगाई भत्ता नौ प्रतिशत बढ़ाया गया है।
वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन कर्मचारियों को भी अगस्त में मिलने वाले जुलाई के वेतन से महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा। इसके साथ ही निगम, मंडल, शासन के उपक्रम और अनुदान प्राप्त संस्थाओं में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत जिन कर्मचारियों को चौथा और पांचवां वेतनमान मिल रहा है, उनका महंगाई भी बढ़ा दिया है। पांचवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्चारियों को 269 के स्थान पर 280 प्रतिशत और चौथे वेतनमान वाले कर्मचारियों को 1,265 के स्थान पर 1,305 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इसे भी एक जनवरी 2023 से लागू किया गया है।