Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशदेवपुत्र का अवधेश विशेषांक देखकर प्रसन्न हो उठीं दीदी मां

देवपुत्र का अवधेश विशेषांक देखकर प्रसन्न हो उठीं दीदी मां

इन्दौर, श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के प्रमुख नेतृत्व में से एक पूजनीया दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी ने आज प्रातः देवपुत्र के अवधेश विशेषांक का अवलोकन किया।वे सेवाभारती द्वारा भव्य रामोत्सव को संबोधित करने इन्दौर पधारीं थी। प्रातः जब उनके विश्राम स्थल पर देवपुत्र के प्रधानसंपादक श्री कृष्णकुमार अष्ठाना , प्रबंध न्यासी सीए राकेश भावसार और कार्यकारी संपादक गोपाल माहेश्वरी ने दीदी मां को देवपुत्र के अवधेश विशेषांक के संबंध में जानकारी दी तो दीदी मां का देवपुत्र पर वात्सल्यपूर्ण शुभाशीष फूट पड़ा वे गद्गद कंठ से बोलीं ” आप लोग धन्य हैं जो इतने पवित्र कार्य में लगे हुए हैं ।”
सायंकाल स्थानीय चिमनबाग के हजारों श्रोताओं से भरे भव्य मुक्ताकाशी मंच पर दीदी मां ने रामोत्सव में देवपुत्र के इस विशेषांक का लोकार्पण किया तो सारी सभा ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस आह्लाद भरे क्षण का स्वागत किया। लोकार्पण के इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक माननीय डा.प्रकाश जी शास्त्री अध्यक्षस्वरूप विराजमान थे।मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति श्री प्रकाश जी सिंघानिया थे। विभाग संघचालक इन्दौर विभाग मा.मुकेश जी मोढ़ सेवा भारती के प्रांताध्यक्ष श्री हजेला जी , श्री रवि भाटिया जी भी इस गरिमामय मंच पर शोभायमान थे।लोकार्पण श्री कृष्ण कुमार जी अष्ठाना और सीए श्री राकेश जी भावसार ने कराया। उल्लेखनीय है कि देवपुत्र का यह विशेषांक भगवान श्रीराम के पूर्वज प्रसिद्ध चक्रवर्ती अवधेशों का सरल व रोचक भाषा में बहुरंगी चित्रों सहित प्रेरक चरित्र प्रस्तुत करता है।अंक की सम्पूर्ण बालसाहित्य जगत में वरिष्ठ संपादकों एवं साहित्यकारों ने भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।अंक की संपूर्ण परिकल्पना व लेखन कार्यकारी संपादक श्री गोपाल माहेश्वरी ने की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments