भोपाल। पांचवी व आठवीं में की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा, उनकी दोबारा परीक्षा जूना के अंतिम सप्ताह में होगी। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन और निजी स्कूलों के मुकाबले सरकारी स्कूलों का रिजल्ट बेहतर रहा है।
बोर्ड पैटर्न पर हुई परीक्षाओं में शहडोल, जबलपुर, इंदौर, चंबल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, भोपाल, रीवा, उज्जैन, सागर जिले का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। शहडोल 90 प्रतिशत, जबलपुर 89.3 फीसदी, इंदौर 89 फीसदी, चंबल 87.8 प्रतिशत, नर्मदापुरम 84 प्रतिशत, ग्वालियर 82.6 प्रतिशत, भोपाल 79.2 प्रतिशत, रीवा 78.6 प्रतिशत, उज्जैन 75.3 प्रतिशत, सागर 69.8 प्रतिशत रहा। जबलपुर, चंबल, रीवा, शहडोल, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, सागर संभागों में छात्र-छात्राओं का ए प्लस और ए ग्रेड परीक्षा परिणाम रहा।