लोन की किस्त न चुकाने पर फाइनेंस कंपनी स्टाफ का हड़कंप, पिता-पुत्र पर फेंका खौलता पानी

0
18

सतनाः मध्य प्रदेश के सतना जिले में किस्त वसूली के नाम पर फाइनेंस कर्मचारियों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया। नागौद कस्बे के गढ़ी टोला वार्ड नंबर-6 में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों ने लोन डिफॉल्टर से हदें पार की दी। किस्त नहीं चुकाने वाले एक व्यवसायी और उसके बेटे पर खौलता पानी फेंककर उन्हें गंभीर रूप से झुलसा दिया है। पीड़ित राजेंद्र प्रसाद सोनी (63) और उनके बेटे निशांत सोनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दोनों का इलाज जारी है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। जानकारी के अनुसार, निशांत सोनी ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए जना स्मॉल फाइनेंस बैंक से 75 हजार रुपए का लोन लिया था। बैंक की शर्तों के अनुसार, उसे हर महीने 4100 रुपए की किस्त चुकानी थी। लेकिन हाल ही में नौकरी छूटने और तबीयत खराब होने के कारण वह सितंबर माह की एक किस्त जमा नहीं कर पाया।

किस्त वसूली के लिए पहुंचे घर
इसी बकाया किस्त की वसूली के लिए बैंक कर्मचारी सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडेय करीब आधा दर्जन कर्मचारियों के साथ उसके घर पहुंचे। जब निशांत ने अपनी मजबूरी बताते हुए कुछ समय की मोहलत मांगी तो दोनों कर्मचारी भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।

खौलते पानी से बाप-बेटे पर हमला
विवाद इतना बढ़ा कि निशांत के पिता बीच-बचाव के लिए आगे आए। वह गांधी चौक पर समोसे का ठेला लगाते हैं। आरोप है कि तभी बैंक कर्मचारियों ने घर में समोसे बनाने के लिए रखा खौलता आलू का पानी उठाकर पिता-पुत्र पर फेंक दिया। अचानक हुए इस हमले से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। राजेंद्र सोनी के हाथ और चेहरे पर जलन है। वहीं, निशांत के सीने पर गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज किया
घटना की जानकारी मिलते ही नागौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडेय के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।