शिवपुरी जिले के खनियांधाना में गूडर रोड पर शुक्रवार को एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में आग लगने के बाद इस वाहन में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई। कार में आग लग जाने के बाद वाहन पूरी तरह से खाक हो गया।बताया जाता है कि कार में उस समय ड्राइवर के अलावा अन्य सवारियां भी बैठी थी। लेकिन जैसे ही कार के इंजन में आग लगी, दोनों कार से तुरंत निकल गए। बताया जा रहा है कि यह कार जमशेदपुर टीकमगढ़ से खनियाधाना में रात को एक पच लेकर आए थे। गाड़ी चालक सुबह जाते वक्त अचानक रास्ते में गाड़ी में से चिंगारी निकलने लगी और अचानक इस गाड़ी ने आग पकड़ ली।आग के बाद चालक और गाड़ी में सवार लोगों ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। गाड़ी में अचानक आग लगने का प्राथमिक कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।
चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक और यात्री
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: