Saturday, September 23, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेश450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, जाने कौन होगा पात्र, विभाग ने...

450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, जाने कौन होगा पात्र, विभाग ने जारी किए यह नियम

Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के नियम जारी कर दिए है। बुधवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी कलेक्टर्स, ऑयल कंपनियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए पत्र जारी किया। मध्‍य प्रदेश में एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने के बाद शिवराज सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत 82 लाख उपभोक्ता के अलावा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत लगभग 15 लाख महिलाएं (एलपीजी कनेक्शनधारी) भी इसकी पात्र होने का अनुमान है। उज्जवला योजना की हितग्राही लाड़ली बहना योजना की भी हितग्राही हैं।

उज्ज्वला और लाडली बहनों को 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर

विभाग के पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाय) के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर पीएमवाय श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (एमएमएलबीवाय) के अंतर्गत रजिस्टर्ड लाड़ली बहने जिनके स्वय के नाम से गैस कनेक्शन है, उनको फुटकर विक्रय दर 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल प्रदाय किया जाएगा। अनुदान की राशि 1 सितंबर 2023 से देय होगी। भारत सरकार के अनुदान की राशि के बाद बाकी की राशि सीधे हितग्राही के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत एक माह में अधिकतम एक रिफिल पर ही अनुदान दिया जाएगा। फुटकर विक्रय दर में वृद्धि होने पर राज्य सरकार के अनुदान में परिवर्तन किया जाएगा।

योजना के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर ऐसी बहनों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिनके नाम पर पहले से गैस कनेक्शन है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन के केंद्रों पर ही योजना के तहत हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए हितग्राहियों को गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर एवं एलपीजी कनेक्शन आईडी, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन आईडी की जरूरत होगी। योजना में हितग्राही की पहचान का काम ऑयल कंपनी से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन द्वारा भी किया जाएगा। पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर तक पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी तथा समय-समय पर उसे अपडेट किया जाएगा।

ऐसे होगा पंजीयन

  • >> मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर ऐसी बहनों का पंजीयन किया जाएगा, जिनके नाम पर कनेक्शन है। इसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी भी हो सकती हैं।
  • >> पंजीयन उन सभी केंद्रों पर होगा, जहां लाड़ली बहना योजना का पंजीयन होता है।
  • >> पंजीयन के लिए उपभोक्ता नंबर और कनेक्शन आइडी देनी होगी।
  • >> मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पंजीयन आइडी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments