भोपाल । वर्ष 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से ही सरकार इलेक्शन मोड़ में आ गई है। सरकार ने अब उन विधानसभाओं की जानकारी मांगी है जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान का दौरा प्रदेश में वर्ष 2020 में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से अब तक नहीं हुआ है। उन विधानसभाओं में सीएम का दौरा अब प्राथमिकता के साथ होगा। इसके लिए कार्यक्रम तय होंगे। भाजपा में जहां संगठनात्मक तैयारियों के साथ प्रशिक्षणों का दौर चल रहा है तो शासन स्तर से भी सीएम के दौरें की जानकारी मांगी है। इधर कांग्रेस में राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के साथ उपयात्राएं निकाली जा रही है। पिछले दिनों भोपाल में भाजपा की बैठक चुनावी तैयारियों को लेकर हुई। कांगे्रेस जहां यात्राओंं से तैयारियों में लगी है तो वहीं भाजपा में पहले हो चुके सर्वे और उसमें मिले फिडबैक के आधार पर मुख्यमंत्री से लेकर संगठन के नेताओं के दौरें जिले की विधानसभाओं में तय होंगे। इसकी तैयारियों चल रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम व सम्मेलनों में संगठन के नेताओं को बुलाने की तैयारी है तो विकास कार्यों के लोकार्पण से लेकर भूमिपूजन व सरकारी कार्यक्रम में सीएम को लाने की तैयारी भाजपा के अंदरखानों में चल रही है।
विकास कार्यों के प्रोजेक्ट को देखा जा रहा है
प्रदेश में सीएम के दौरें के लिए अब प्रशासनिक स्तर पर उन प्रोजेक्ट को देखा जा रहा है जिनका लोकार्पण या मंजूरी होने पर भूमिपूजन कराया जा सकता है। इसमें जिला मुख्यालयों से लेकर जिलों की सभी विधानसभाओं में सरकारी भवनों से लेकर सिंचाई परियोजनाओं के अलावा खेल मैदान के साथ सड़क ो व अन्य कामों को देखा जा रहा है। जिनका लोकार्पण-भूमिपूजन सीएम से कराते हुए दौरा कराया जा सकें।