भोपाल। प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जिन हितग्राहियों के पास पक्का मकान नहीं है, उन्हें पक्का मकान देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना आवास योजना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना को मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद ने मुरैना में मेडिकल कॉलेज खोलने, उज्जवला योजना और लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने, अतिथि विद्वानों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाने समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना को भी मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल रविवार को सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागारक में लाड़ली बहना आवास योजना के फार्म भरने का शुभारंभ करेंगे।
कृषक मित्र योजना लागू
मंत्रिपरिषद की बैठक में कृषक/कृषकों के समूह को 3 हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिये ‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना’ का अनुमोदन किया गया है। यह योजना लागू होने की तिथि से 2 वर्षों तक प्रभावशील रहेगी। प्रथम वर्ष में योजना अंतर्गत 10000 पंपों का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना में किसानों के खेत तक बिजली पहुंचाने में आने वाले खर्च में 50 प्रतिशत कृषक, 40 राज्य सरकार और 10 प्रतिशत खर्च का वहन बिजली कंपनी द्वारा किया जाएगा।