सीखो-कमाओ योजना: प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त करने के लिए कौशल का प्रशिक्षण दिलाने के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का मंगलवार 4 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुभारंभ करने जा रहे हैं। कल दोपहर 12 बजे रवीन्द्र भवन में मुख्यमंत्री योजना में बेरोजगार एक युवक का पोर्टल पर पंजीयन कर योजना का शुभारंभ करेंगे। युवाओं को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुछ कोर्स का प्रशिक्षण 6 से 9 माह का होगा।
इस कौशल प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद युवा अपना स्वरोजगार स्थापित करने या स्टार्टअप्स शुरू कर सकते हैं। 12वीं पास युवाओं को हर माह आठ हजार रुपए का मानदेय राज्य सरकार देगी, जबकि स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमाधारी युवाकों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। राज्य सरकार ने पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा एक लाख युवाओं को देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मुख्यमंत्री छात्रों को पूरी योजना की जानकारी देने के साथ उनके साथ संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा और ऊर्जा विभाग के हितग्राही सहित लगभग 1600 युवा शामिल होंगे। कार्यक्रम का सभी कॉलेज, स्कूल और तकनीकी शिक्षा के संस्थानों पर सीधा प्रसारण होगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, ट्विटर, फेसबुक तथा यू-ट्यूब पर किया जाएगा।