MP News: डेटिंग एप्स के जरिये दिव्यांग महिला शिक्षिका से जान-पहचान बनाकर दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है। पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में सूरज नाम का आरोपी महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। सूरज ने पहले तो डेटिंग एप्स के जरिये महिला से दोस्ती की फिर दिव्यांग महिला शिक्षिका को शादी का झांसा दिया और उसकी शारीरिक शोषण करने लगा। सूरज ने पीडि़ता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके पीडि़त शिक्षिका से 30 लाख रुपये भी ऐंठ लिये। आरोपी सूरज ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शिक्षिका से रुपए भी लिए। सूरज ने एक बार 20 लाख रुपए तक अपने खाते में ट्रांसफर कराए। पीडि़ता ने बताया कि उसने आरोपी को 10 लाख रुपए कैश भी दिए थे। आरोपी ने 30 लाख की धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पीडि़ता ने जब सूरज से कहा कि वह उससे शादी करे अन्यथा वह पुलिस में कंप्लेंट कर देगी तब सूरज ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 36 वर्षीय शिक्षिका इंदौर के एक स्कूल में टीचर के पद पर पदस्थ है। फरवरी 2020 में उसकी पहचान आरोपी सूरज मदन से हुई थी। दोनों एक डेटिंग एप्स के माध्यम से मिले थे। मार्च 2020 में आरोपी शिक्षिका को लॉन्ग ड्राइव पर गया। इस दौरान उसने पीडि़ता को नशीला पेय पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं आरोपी ने इस घटना का एक वीडियो बना लिया। पीडि़ता ने बताया है कि उसने सूरज के पिता विजय मदन से भी गुहार लगाई। पीडि़ता की ओर से दबाव बनाए जाने पर आरोपी 7 फरवरी को उससे शादी करने के लिए राजी हो गया। उसने शादी करने की हां कर ली लेकिन जब पीडि़ता आर्य समाज मंदिर शादी करने के लिए पहुंची तो आरोपी भाग गया। यही नहीं उसने फोन पर पीडि़ता को धमकी दी। इसके बाद पीडि़ता पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसी तलाश तेज कर दी है।
MP News: दिव्यांग शिक्षिका का शारीरिक शोषण किया और 30 लाख रुपये भी लिए
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: