शिवपुरी: इंदौर का चूहा कांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। इससे पहले एक और जिले के हॉस्पिटल में चूहा दिखने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शिवपुरी के स्थित मेडिकल कालेज के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक बच्चों की मशीन के पास चूहा चहलकदमी करते नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही नवजातों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। एसएनसीयू में चूहे के दौड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ डी परमहंस ने तत्काल निरीक्षण किया। साथ ही मामले की जांच कराने के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई। रिपोर्ट में आया कि अटेंडर महिला अपने बच्चों को देखने के लिए गई थी। इस कारण से स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट का दरवाजा गलती से खुला रह गया। इसी वजह से चूहा बाहर कहीं से अंदर प्रवेश कर गया।
पेस्ट कंट्रोल की कार्रवाई की गई
चूहे की चहलकदमी का वीडियो सोशल वायरल होने के बाद प्रबंधन ने पेस्ट कंट्रोल टीम बुलाया। पूरे एसएनसीयू वार्ड में दवा का छिड़काव कराया गया। यह कार्रवाई डीन और अधीक्षक की निगरानी में हुई। डीन ने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
क्या है वायरल वीडियो में
एसएनसीयू का जो वायरल वीडियो है उसमें साफ नजर आ रहा है कि एक चूहा उस जगह पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है। जहां पर न्यू बॉर्न बेबी की मशीन लगी हुई है। हालांकि जब कोई व्यक्ति वीडियो बना रहा था तो लोगों की आहट पाकर चूहा वहां से भाग गया और गेट की तरफ जाते दिखाई दिया। इससे इस बात की आशंका बढ़ गई कि साफ सफाई के दौरान या फिर किसी के गेट खुला छोड़ने के चलते चूहा अंदर आ गया होगा।
इंदौर की घटना के बाद भी नहीं लिया सबक
मप्र के इंदौर में ही पिछले दिनों नवजात की मौत का मामला सामने आ चुका है। इसमें एमवाय अस्पताल की एनआइसीयू में भर्ती नवजात बच्चों के पैर की अंगुलियों को चूहों से काटे जाने की घटना हुई थी। घटना के बाद बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। इसने प्रदेश स्तर पर खूब तूल पकड़ा। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ है कि अब शिवपुरी मेडिकल कालेज से मामला सामने आया। हॉस्पिटल ने इंदौर मामले से कोई सबक नहीं लिया है।