Saturday, December 2, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशरेल गाड़ियों में नहीं मिल रहा टिकट, दिवाली से पहले महंगा हुआ...

रेल गाड़ियों में नहीं मिल रहा टिकट, दिवाली से पहले महंगा हुआ हवाई सफर

भोपाल। त्योहारी सीजन में अधिकांश रूटीन रेल गाड़ियों के अलावा विशेषज्ञ गाडियों में भी लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहे है। ऐसे में दिवाली में अभी भले ही एक महीना बाकी है लेकिन उसके पहले ही हवाई सफर महंगा हो गया है। हालांकि फेस्टिवल सीजन में हवाई सफर महंगा हो जाता है। इस बार दिवाली (12 नवंबर) पर हवाई किराए में तीन गुना तक इजाफा हुआ है। ऐसे में यात्री पहले से टिकट बुक कर रहे हैं। अभी बुकिंग करने पर बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई से भोपाल तक का किराया तीन गुना ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है, जबकि बेंगलुरू के लिए दो उड़ानों की सुविधा एयरलाइन कंपनी द्वारा दी जा रही है।

ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, दिवाली मनाने के लिए लोग घर जाते हैं। इससे फ्लाइट में भी यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसलिए किराया भी बढ़ जाता है। अभी 5 से 12 नवंबर तक किराया काफी अधिक है। 10 नवंबर को बेंगलुरू से भोपाल तक का किराया 19 हजार, मुंबई का 18 हजार और हैदराबाद का 15 हजार से अधिक है। जिन यात्रियों ने सितंबर में बुकिंग कर ली थी, उन्हें मुंबई से भोपाल तक का किराया इन तारीखों में 14 हजार तक पड़ा है। किराया ट्रैवल्स एजेंसियों और आनलाइन बुकिंग के अनुसार मुंबई से भोपाल का सामान्य दिनों में 4 से पांच हजार रुपए तक रहता है। हालांकि भोपाल से अलग-अलग शहरों के लिए जाने का फेयर कम है। माना जा रहा हे कि देर से होनेवाली बुकिंग में इस किराए में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments