भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल से आगरा के लिए फ्लाइट यात्रियों की कमी के चलते बंद करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की घटती संख्या इस बात का संकेत है आगरा में विश्व प्रसिदध स्मारक ताजमहल देखने के लिए शहर के लोगों का मोह कम हुआ है। वहीं व्यापारिक मोह के चलते शहरवासियों ने अहमदाबाद का जमकर रुझान हैं। इस तरह यह कह सकते हैं कि शहरवासी घूमने फरने की जगह अपने व्यवसाय को अधिक महत्व दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार इंडिगो कम्पनी की वर्तमान में एक उड़ान अहमदाबाद के लिए संचालित की जा रही है। इस साल समर शेड्यूल में कम्पनी द्वारा अहमदाबाद और लखनऊ इन दो नई उड़ानों को ही शामिल करेगी। इसके अलावा यात्रियों द्वारा की जा रही पुणे, चेन्नई, कोलकाता उड़ान की मांग को अभी शामिल करने की संभावना बहुत कम है। यात्रियों के रिस्पॉस को देखते हुए कम्पनी एक अतिरिक्त उड़ान समर शेड्यूल में बढ़ाने जा रही है। हालांकि इसका औपचारिक शेड्यूल कम्पनी की ओर से फिलहाल जारी नहीं हुआ है। इधर, यात्रियों को आगरा उड़ान की बुकिंग 31 मार्च के बाद नहीं मिल रही है यात्रियों की कमी के कारण इस उड़ान को कम्पनी बंद करने की तैयारी में है। कम्पनी आगरा उड़ान को समर शेड्यूल में शामिल नहीं करेगी। इंडिगो कम्पनी द्वारा सप्ताह में तीन दिन चलाई जा रही गोवा उड़ान को समर शेड्यूल में यथावत रख सकती है इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने कम्पनी से बातचीत की है।
शहर के लोगों में नहीं ताजमहल देखने का मोह, भोपाल-आगरा फ्लाइट होगी बंद
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: