ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े भी हिंसक अपराध आम बात है, जहां गुंडे अपनी मर्जी से कुछ भी कर सकते हैं और कानून बनाने वाले और स्थानीय पुलिस उनके लिए पूरी तरह से मजाक बनकर रह गई है। इसी कड़ी में ग्वालियर में एक ताजा घटना हुई, जहां अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को आधा दर्जन बदमाशों ने बेरहमी से पीटा।
शराब के लिए पैसे की माग
शराब के लिए पैसे मांगने पर बदमाशों ने कर्मचारियों को गालियां दीं और बेल्ट व अन्य बाधाओं से बुरी तरह पीटा। पीड़ितों की पहचान ग्वालियर के डबरा से भितरवार जाने वाली सड़क पर स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कमल चौहान, सोनू बाल्मीकि और दीपू चौहान के रूप में हुई है। घटना के बाद घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आधा दर्जन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां मौजूद एक कर्मचारी से शराब पीने के लिए रंगदारी मांगी। मना करने पर बदमाशों ने कथित तौर पर उसे और उसके साथी को बचाने के लिए वहां खड़े तीन अन्य कर्मचारियों को पीटा।
पुलिस ने अभी तक बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में सबूत तलाश रही है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।