भोपाल । PM Modi धनतेरस के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश को तीन नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे। 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री वर्चुअली मेडिकल कॉलेजों और पांच नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इन मेडिकल कॉलेजों में मंदसौर, सिवनी और नीमच शामिल हैं, जहां एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी। इनकी शुरुआत से प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इस पहल से मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और डॉक्टरों एवं नर्सों की कमी को दूर करने में सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव मंदसौर मेडिकल कॉलेज में रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव मंदसौर मेडिकल कॉलेज में स्वयं मौजूद रहेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन 525 नए आयुर्वेद अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का लाभ, जल संरक्षण और रोजगार से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, और मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया समेत अन्य मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।