Pratibha Kiran Scholarship Yojana: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने ‘प्रतिभा किरण योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत छात्राओं को हर महीना आर्थिक सहायता दी जाती है। ये योजना मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली होनहार छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।
क्या है प्रतिभा किरण योजना?
राज्य सरकार छात्राओं को हर महीने 500 रुपये और 750 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। हालांकि, योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलता है, जिनके 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हैं। इस योजना के लिए केवल शहरी क्षेत्र में रहने वाली छात्राएं ही पात्र होंगी।
इस योजना के जरिए 12वीं के बाद नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को हर माह 500 रुपये दिए जाते हैं। 12वीं के बाद मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को हर माह 750 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि भी साल में 10 माह तक दी जाती है। इस तरह नियमित पाठ्यक्रम की छात्राओं को हर साल 5000 रुपये और मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग कालेज की छात्राओं को हर साल 7500 रुपय दिए जाते हैं।
योजना की शर्तें
- 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो
- छात्रा शहरी क्षेत्र में रहती हो
- छात्रा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हो
कैसे करें आवेदन?
- SC/ST/OBC/General की छात्राएं संबंधित पोर्टल पर अपना पंजीयन करें
- पंजीयन के बाद पंजीयन आईडी से लॉग इन करें
- योजना के लाभ के लिए आवेदन करें
क्या है प्रक्रिया?
- आवेदन के बाद महाविद्यालय द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा
- परीक्षण के बाद लीड कॉलेज को सेंक्शन के लिए प्रस्तावित किया जाएगा