उज्जैन । मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज नौवां दिन है। गुरुवार सुबह राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ उज्जैन से आगर मालवा जिले की ओर रवाना हुए।फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और कांग्रेस के नेता हरीश रावत भी आज इसमें शामिल हुए। सुबह 6 बजे यात्रा उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज से शुरू हुई, जो नजरपुर गांव में एचपी पेट्रोल पंप के पास 10 बजे विश्राम के लिए रुकेगी। इसके बाद घटिया बस स्टैंड से दोपहर में फिर शुरू होकर झालार गांव पहुंचकर यात्री विश्राम करेगी। बुधवार को यात्रा उज्जैन में रुकी थी। इस दौरान राहुल गांधी अपने कैंप में ही रुके रहे, कुछ नेताओं ने इस दौरान उनके गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए जाने की बात कही। वहीं यात्रा में शामिल समर्थकों ने सुरासा में गुरु सांदीपनी इंस्टीट्यूट में आराम किया और क्रिकेट खेला और गीत सुनकर मनोरंजन किया।