हरसूद । हरसूद के लापता खाद-बीज व्यापारी का शव नर्मदा नदी के बैक वाटर में मिला है। पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) की टीम चारखेड़ा में ब्रिज के नीचे नाव से व्यापारी की तलाश करती रही थी। शुक्रवार की रात करीब एक बजे व्यापारी ने एक मोबाइल नंबर पर आखिरी बार बात की थी। यह मोबाइल नंबर किसका है और क्या बातें हुई होगी। इस बारे में पुलिस पता कर रही है। आखिरी बार जिन नंबरों पर बात हुई है। उन तक पहुंचने के लिए पुलिसकर्मियों को रवाना कर दिया गया। रविवार को सुबह करीब छह बजे से हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले और थाना प्रभारी अंतिम पवार आपदा प्रबंधन की टीम के साथ व्यापारी विनीत पुत्र विनोद अग्रवाल को तलाश में लगे थे। चारखेड़ा में ओवरब्रिज पर विनीत की कार और मोबाइल मिले थे। इसके बाद पुलिस ने ब्रिज के नीचे बैकवाटर में उनकी तलाश कर रही थी, जहां सोमवार सुबह शव मिला। हरसूद थाने में शनिवार को स्वजन ने व्यापरी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
रात एक बजे की थी बात
शुक्रवार रात में करीब आठ बजे हरसूद के सेक्टर नंबर पांच के निवासी विनीत पुत्र विनोद अग्रवाल अचानक लापता हो गया था। देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने उसके मोबाइल पर फोन किए, लेकिन उसने मोबाइल नहीं उठाया। शनिवार को शाम के समय चारखेड़ा में इंदिरा सागर के बैकवाटर के पास ओवरब्रिज पर विनीत की कार और मोबाइल मिला। मोबाइल की जांच करने पर रात करीब एक बजे आखिरी बार विनीत ने एक मोबाइल नंबर पर बात की थी। इस आखिरी काल के नंबर का पता पुलिस ने लगा लिया है। साथ ही लापता होने के बाद से उसे आने वाले काल की जानकारी भी निकाली जा रही है।