भोपाल। शहर के निशातपुरा थाना इलाके मे एक युवती ने अपने लिवइन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के साथ ही उसके पिता पर भी रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ीता की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। युवक-युवती एक साथ एक दुकान पर काम करते थे वही आरोपी का पिता हम्माली करता है। मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि तीन साल पहले वो छोला मंदिर इलाके मे रहती थी और चौक बाजार में एक कॉस्मेटिक की दुकान में काम करती है। इस दुकान मे इब्राहिम उर्फ समीर नामक युवक भी काम करता है। एक साथ में काम करने के दौरान उनके बीच खासी जान पहचान हो गई थी। बाद मे आरोपी ने उससे अपने प्रैम का इजहार किया जिसे युवती ने मंजूर कर लिया। आरोप है की दुकान के ऊपर गोदाम मे युवती किसी काम से जाती तब आरोपी भी वहॉ आ जाता ओर उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबध बनाने शुरु कर दिये ओर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता। इसी साल जब पीड़ीता ने उसपर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे टालते हुए दुरिया बनानी शुरु कर दी और अधिक दबाव बनाने पर शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने जब पुलिस मे शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी ने उसे कोर्ट ले जाकर लिव-इन रिलेशन के शपथ पत्र पर साइन इन करा लिए ओर इसके बाद युवती को अपने साथ रख लिया। पीड़ीता का आरोप है की इस दोरान आरोपी के पिता ने भी उसके साथ अशलील हरकते की। ओर ससुराल में जब युवती अधिक परेशान हो गई तो वो लिवइन पार्टनर समीर के साथ करोद इलाके में आकर रहने लगी। आरोप है की समीर का पिता ने यहॉ भी आना जाना शुरु कर दिया ओर उसका शारीरिक शोषण किया। करीब तीन महीने पहले आरोपी लिवइन पार्टनर समीर युवती को छोड़कर चला गया। युवती ने उसके वापस आने का इंतेजार किया लेकिन जब वो वापस नहीं आया तब युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी समीर और उसके पिता की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है।
युवती ने लिवइन पार्टनर सहित उसके पिता पर भी लगाया दुष्कर्म का आरोप
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: