भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आचार संहिता के चलते एक अप्रैल से लागू होने वाली प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन को फिलहाल टाल दिया है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक कार्यालय ने 31 मार्च को आदेश जारी कर एक अप्रेल से प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन लागू करने के निर्णय को चुनाव तक टाल दिया है। आचार संहिता का हवाला देकर वर्ष 2023-2024 के बाजार मूल्य गाइडलाइन की समय सीमा और आगे बढ़ा दी गई है। भोपाल की बात करें तो यहां 1443 लोकेशन पर औसतन 7.19 फीसदी गाइडलाइन बढ़ना प्रस्तावित था। आईएसबीटी, परी बाजार और बैरसिया स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए पिछले कुछ दिनों में खासी भीड़ लग रही थी। 30 और 31 मार्च को यहां 1600 से ज्यादा रजिस्ट्रियां हुई हैं। आने वाले दिनों में रजिस्ट्री कार्यालय में भी राहत दिखेगी। क्योंकि महंगी रजिस्ट्री के चलते लोगों ने बडी संख्या में मार्च माह में रजिस्ट्री करवा ली है।
25 से 94 फीसदी तक महंगी होगी प्रॉपर्टी
नई गाइडलाइन के अनुसार जमीन के दाम 25 फीसदी से 94 फीसदी तक बढाने का प्रस्ताव है। प्रॉपर्टी की सबसे महंगी कीमतें सलैया, कोलार, अयोध्या बायपास और मिसरोद में प्रस्तावित की गई हैं। शहर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में प्रॉपर्टी गाइडलाइन बढ़ाई जानी हैं, लेकिन चुनाव तक राहत दी गई है। इस प्रकार जमीन के रेट अभी चुनाव तक यथावत रहेंगे। शहर के अन्य इलाकों में भी प्रॉपर्टी महंगी होगी।