Transfer: 4 संभागायुक्त सहित 5 जिलों के कलेक्टर बदले, कुल 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले

0
451

Transfer : राज्य सरकार ने देर रात 18 IAS अधिकारियों के तबादले की लिस्‍ट जारी की है। इनमें 5 जिलों के कलेक्‍टर को भी बदला गया है साथ ही संभागायुक्‍त भी बदले गए हैं। भोपाल इंदौर उज्जैन और नर्मदा पुरम के संभाग आयुक्त सहित पांच जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं कुल 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं । पहली लिस्‍ट में 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं, जबकि दूसरी लिस्‍ट में पांच आईएएस का तबादला किया गया है। इनमें चार संभागों के आयुक्त बदले गए हैं। इंदौर संभाग आयुक्त पवन शर्मा को भोपाल संभाग आयुक्त बनाया गया है । इससे पहले भी प्रदेश सरकार व्‍यापक पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर करने का आदेश जारी कर चुकी है।

चुनावी वर्ष में अधिकारियों के तबादले

इंदौर संभाग आयुक्त पवन शर्मा को भोपाल संभाग आयुक्त बनाया गया है। उन्हें नर्मदा पुरम संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । वहीं प्रमुख राजस्व आयुक्त और सचिव राजस्व डॉ संजय गोयल को उज्जैन का संभाग आयुक्त बनाया गया है । भोपाल संभाग आयुक्त डॉ मानसिंह भयडिया को इंदौर का नया संभाग आयुक्त नियुक्त किया गया है जबकि नर्मदा पुरम के संभाग आयुक्त श्रीमान शुक्ला को हटाकर एमडी कृषि विपणन बोर्ड बनाया गया है । वही 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को मंत्रालय में उप सचिव बना दिया है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा उमरिया भिंड और गुना जिले के कलेक्टर भी बदले गए हैं। चुनावी वर्ष में अधिकारियों के तबादले बहुत महत्वपूर्ण हैं।

5 जिलों के कलेक्‍टर भी बदले गए

नए तबादला आदेश में प्रदेश के 5 जिलों के कलेक्‍टर को बदला गया है। भिंड, छिंदवाड़ा, पन्‍ना, भिंड और उमरिया के मौजूदा कलेक्‍टरों का तबादला कर दिया गया है। तरुण राठी गुना के नए कलेक्‍टर होंगे, जबकि हरजिंदर सिंह को पन्‍ना का डीएम नियुक्‍त किया गया है। इसके अलावा भिंड को भी नया कलेक्‍टर मिला है। संजीव श्रीवास्‍तव जिले की कमान संभालेंगे। वहीं, मनोज पुष्‍प को छिंदवाड़ा का कलेक्‍टर नियुक्‍त किया गया है। भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया का कलेक्‍टर बनाया गया है। मध्‍य प्रदेश शासन ने 4 संभाग के अयुक्‍त को बदलने का भी आदेश जारी किया है। शासन की ओर से इंदौर, भोपाल, उज्‍जैन और नर्मदापुरम संभागों के आयुक्‍त का भी तबादला कर दिया गया है।