Thursday, October 5, 2023
Homeवायरल विडियोViral Video: शादी का जश्न मनाने ऊंची चट्टान से कूदे कपल, देखकर...

Viral Video: शादी का जश्न मनाने ऊंची चट्टान से कूदे कपल, देखकर लोग रह गए सन्न, देखें वीडियो

Viral Video: शादी एक ऐसा फैसला हैं जिसे हर इंसान बेहद ही सोच-समझकर लेता हैं जितना बड़ा ये फैसला हैं उतना ही बड़ा इसे सेलिब्रेट करने के लिए इंसान का मन होता हैं। शादी को लेकर हर किसी के अपने-अपने सपने होते हैं अपनी एक सोच होती हैं जिसे पूरा करते हुए ही इंसान शादी करना चाहता हैं। फिर चाहे बात जो कुछ भी हो लेकिन शादी ज़िन्दगी में होनी तो एक ही बार हैं। इस जश्न को यादगार बनाने के लिए लोग बेहतर डेस्टिनेशन चूज करते हैं। कई लोग ऐसे समय में अपना समय पहाड़ के बीच वादियों में गुजारते हैं। इन दिनों के ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी सांसे थम जाएगी। दरअसल, एक न्यू मैरिड कपल ने जश्न मनाते हुए ऊंचे पहाड़ से छलांग लगा दी। देखकर लोग रह गए सन्न।

न्यूली मैरिड कपल ने कुछ ऐसा ही किया

किसी को डेस्टिनेशन वेडिंग चाहिए होती हैं तो किसी को सिंपल वेडिंग अच्छी लगती हैं। डेस्टिनेशन वाले तो बेहतर से बेहतर डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं जिससे उनका ये पल और भी ज़्यादा यादगार बन जाये। एक न्यूली मैरिड कपल ने कुछ ऐसा ही किया अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए। शादी में शामिल होने आए मेहमानों के साथ ऊंची चट्टान से स्‍काईडाइविंग की इतना ही नहीं यह रोमांचक दृश्‍य देखकर लोग वाह-वाह करते नहीं थके।

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कपल के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी ऊंची चट्टान से छलांग लगा रहे हैं। दरअसल ये कपल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ऊंची चट्टान से स्काइडाइविंग करते हैं। इस दौरान कपल और उनके रिश्तेदार ने सेफ्टी इक्विपमेंट के साथ मस्ती करते हुए स्काइडाइविंग की। इस वीडियो को बहुत ही शानदार तरीके से शूट भी किया गया है, जिसमें लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ ऊंचे चट्टान से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि कपल कैमरे को हाइ बोलकर ऊंची चट्टान से छलांग लगाते हैं।

यूजर्स पसंद कर रहे यह वीडियो

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘सच्चा प्यार कितना खूबसूरत होता है। अपने सबसे अच्छे दोस्त को प्यार और खुश देखना कितना खूबसूरत है’। इसके साथ ही लिखा गया, ‘यह उड़ान हमें याद दिलाता है कि साहस के बाद भी जीवन है।इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। नवविवाहित कपल का इस तरह से यादगार स्टंट करते हुए वीडियो शूट करना बहुत ही साहस का काम है। अमूमन आपने नवविवाहित कपल को पहाड़ों पर समय गुजारते देखा होगा, इस तरह के ऊंचे चट्टान से छलांग लगाकर कपल को सेलिब्रेट करना नहीं देखा होगा।



वीडियो को देख लोगो के मन में सिरहन ही उठकर रह गई। इस वीडियो को देखते हुए कई लोगो ने अपनी टिप्पणी दी। एक ने कहा, “वीडियो देखकर ही डर लग रहा है।इतनी ऊंचाई से कूदना खतरे से खाली नहीं.” तो वही दूसरे ने लिखा, “ये लोग अद्भुत हैं. यूटा में एक पदयात्रा और उड़ान के दौरान अचानक उनसे मुलाकात हुई।” तो तीसरे ने कमेंट किया, “मैं भी अपनी शादी में इसी तरह का रोमांच फील करना चाहता हूं। जरूर ऐसा करने की कोश‍िश करूंगा।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments